Bhu Aadhaar Card: अब जमीन का भू-आधार कार्ड बनवाना ज़रूरी, कोई नहीं कर सकेगा कब्जा, ऐसे करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bhu Aadhaar Card Online Apply: अगर आपके पास जमीन है तो आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खबर है। सरकार द्वारा आपके जमीन का भी आधारकार्ड बनवाया जाने वाला है। इसे भू आधार कार्ड इस नाम से जाना जाता है।

इसमें 14 अंक की विशिष्ट पहचान संख्या होती है। इसे भू-आधार ULPIN इस नाम से भी जाना जाता है। यह पिन जब लागु होगा तब आपका जमीन पर मालिकाना हक सिद्ध हो जाएगा और जमीन संबंधित सभी विवाद खत्म हो जाएंगे।


भू आधारकार्ड क्या है ?

भू आधारकार्ड को सरकार द्वारा कृषि भुमि और शहरी भुमि के लिए जारी किया गया है। जमीन का मालिकाना हक्क सिद्ध करने के लिए इसे जारी किया गया है।

इस कार्ड में आपको एक अल्फान्युमरिक 14 अंकों की पहचान संख्या दी जाने वाली है। इस संख्या द्वारा भुमि को एक विशिष्ट पहचान मिलती है। इस भू आधारकार्ड को जमीन के मालिक के आधारकार्ड के साथ जोड़ा जाता है।

बहुत लोग जमीन खरीदते हैं लेकिन उस जमीन पर रहते नहीं है। इसलिए दुसरे लोग उनके जमीन पर अवैध कब्जा करते हैं। इससे बचने के लिए अब भू आधार कार्ड जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

Aadhar Kaushal Scholarship 2024: आधार कौशल छात्रवृत्ति योजना में मिलेगी 50,000 स्काॅलरशीप, इस तरह से करें आवेदन

इस कार्ड के मदद से सरकार जमीन मालिक के मालिकाना हक्क की सुरक्षा करेगी और अगर कोई उसपर अवैध कब्जा करता है तो उसके उपर कार्यवाही करेगी।

भू आधारकार्ड कैसे बनवाएं ?

अगर आप भू आधारकार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको यह स्टेप्स फाॅलो करना जरूरी है-

  • भू आधारकार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने गांव के ग्रामपंचायत में जाना होगा।
  • उधर जाकर आपको भू आधारकार्ड के लिए आवेदन फाॅर्म भरना है और आवश्यक दस्तावेज उसके साथ जोड़ने है।

Bhu Aadhaar Card Online Apply

  • इसके बाद ग्रामपंचायत द्वारा आपके भुमि की भौतिक जांच होगी।
  • ग्रामपंचायत यह जांच करेगी की जो आपके द्वारा जानकारी दी गई है वह सही है की नहीं।
  • इसके बाद ग्रामपंचायत आपके भूमि का भू आधारकार्ड जारी करेगी।


भू आधारकार्ड से क्या जानकारी मिलेगी ?

आपको भू आधारकार्ड से यह जानकारी मिलेगी –

  • भूमि की भौगोलिक स्थिति
  • भूमि मालिक की जानकारी
  • नक्शे पर सटीक लोकेशन
  • भूमि का प्रकार
  • प्राकृतिक संसाधन, खनिज, जल स्तर आदी की जानकारी
  • भूमि पर चल रहे ऋण
  • रासायनिक जानकारी जिससे फसल के चुनाव में आसानी होती है।
  • सरकारी योजना जिनका लाभ भूमि पर लिया जा चुका है और वर्तमान में लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

PM Aadhar Card Loan: आधार कार्ड से मिलेगा 10 लाख तक लोन, सरकार देगी 35% की सब्सिडी

FAQ –

भू आधारकार्ड क्या है?

Ans – भू आधारकार्ड को सरकार द्वारा कृषि भुमि और शहरी भुमि के लिए जारी किया गया है। जमीन का मालिकाना हक्क सिद्ध करने के लिए इसे जारी किया गया है।

भू आधारकार्ड कहां से बनवाना पड़ेगा ?

Ans – भू आधारकार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने गांव के ग्राम पंचायत में जाना होगा। उधर जाकर आपको भू आधारकार्ड के लिए आवेदन फाॅर्म भरना है।

Related posts:

PM Internship Scheme 2024: युवाओं को हर महीने मिलेगा ₹5000 भत्ता, जानें प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना...July 25, 2024
E shram card: ई श्रम कार्ड के जानें फायदे और कैसे करें डाउनलोड? यहां देखें पेमेंट स्टेटसJuly 19, 2024
Pan Card Online Apply: घर बैठे इस तरह से करें पैनकार्ड के लिए अप्लाई, जानें पूरी प्रक्रियाJuly 30, 2024
PM Ujjwala Yojana 2.0: फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन शुरू, पीएम उज्जवला योजना 2.0 के लिए ऐसे करें अप...August 2, 2024
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024: छात्रों को सरकार दे रही है बिना किसी गारंटी के ₹6.5 लाख...July 26, 2024
PM Kisan Tractor Yojana 2024: किसानों को ट्रैक्टर खरीदने सरकार दे रही 50% तक की सब्सिडी, Apply NowJuly 20, 2024
Free Scooty Yojana 2024: फ्री स्कूटी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और ...July 26, 2024
PM Suryoday Yojana 2024: एक करोड़ घरों में लगेगा सोलर पैनल, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में जल्द करे...July 16, 2024
WhatsApp Group Join Join Now
Telegram Channel Join Join Now

Leave a Comment